
लखनऊ 25 JANUARY 2026 नगर निगम लखनऊ द्वारा आज त्रिवेणी नगर वार्ड के अंतर्गत पानी की टंकी परिसर में एक गृह कर शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का संचालन गृह कर निरीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार जी द्वारा किया गया जिनके कुशल प्रबंधन व उनके सहयोगियों के सहयोग से क्षेत्र वासियों से एवं उससे संबंधित गृह करसमस्याओं का निदान एवं कर जमा करवाया गया इस कैंप में भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने गृह कर जमा किया एवं अपनी समस्याओं का निदान प्राप्त किया

नगर निगम लखनऊ के गृह कर निरीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार जी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों का समय से गृह कर जमा करवाया गया तथा उनकी समस्याओं का भी त्वरित रूप से निस्तारण किया गया एवं लोगों को प्रेरित किया गया कि वह समय से गृह कर का भुगतान कर किसी भी प्रकार की समस्या से छुटकारा प्राप्त करें एवं नागरिकों को गृह कर संबंधित कोई भी समस्या हो तो वह इस कैंप में उसका निदान प्राप्त कर सकते हैं कैंप में स्थानीय नागरिकों त्रिवेणी नगर वार्ड के नागरिकों एवं वरिष्ठ जनों ने गृह कर आदि जमा कराया

श्री मनीष सिंह वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ने भी क्षेत्र वासियों को प्रेरित किया इस कैंप में आकर गृह कर जमा करने एवं अपनी समस्याओं का निदान करने में श्री मनीष सिंह द्वारा अपना अमूल्य योगदान किया गया









