कुशीनगर —जमीन विवाद को लेकर दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिला और बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर हमला किया, जिससे परिवार दहशत में है। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मामला अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मध्यवटिया गांव का है।








