पैसों के लेनदेन को लेकर 7 से अधिक मुकदमों में फंसे अभिषेक सिंह सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ निवासी अपराधी ने अपने कुछ साथियों संग जो वकीलों की ड्रेस में थे।आज दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर अधिवक्ता अतिकुल रहमान अपने किसी केस में पारिवारिक न्यायायलय आए थे,पहले से रेकी कर रहे लोगों संग अचानक अभिषेक सिंह अपने साथियों संग आया और गाली गलौच करते हुए अतिकुल पर फायर कर दिया गनीमत रही फायर मिस हो गया तभी अतिकूल के साथी गण पकड़ना चाहा तो धक्का देकर सभी लोग भाग गए
पूर्व में वजीरगंज थाने 07 जुलाई 2024 को 4 लाख रुपयों की धोखा धडी का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है कुछ फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी जिसमे धमकी जान लेने की बात रिकॉर्ड में है!