लखनऊ मोहनलालगंज तहसील अफसर सरकारी जमीनो पर कब्जे की शिकायतों में बने लापरवाह दर्जनो शिकायतो के बाद भी गौरा व बिन्दौवा में सरकारी जमीनो से नही हटे अवैध कब्जे मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में एक बार फिर हुयी सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटाने की मांग
भाजपा सभासद ने गौरा में पशुचर की चालीस बीघे जमीन से बिल्डरो का अवैध कब्जा हटाने की मांग सभासद का आरोप गांटा स०-26स व 22स की अभिलेखो में पशुचर दर्ज चालीस बीघे जमीन पर बिल्डरो ने कब्जा कर प्लाटिंग बिन्दौवा गांव में सरकारी तालाब व मरघट की कीमती जमीन पर बिल्डर पर कब्जा कर प्लाटिंग करने का लगा आरोप ग्रामीणो का आरोप बिन्दौवा गांव में गांटा स०-326 व 325 सरकारी तालाब व मरघट की जमीन पर बिल्डरो ने कब्जा कर की प्लाटिंग दोनो ही गांवो में सरकारी जमीनो पर कब्जे की दर्जनो शिकायतो के बाद नही हुयी कार्यवाही
थाना समाधान दिवस में एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व नायाब तहसीलदार की मौजूदगी में सुनी शिकायतें।