लखनऊ काकोरी घुरघुरी तालाब चौकी के कुछ ही दूरी पर मोबाइल की दुकान में ताला तोड़ते हुए चोरी की एक बड़ी कोशिश को मकान मलिक की सूझबूझ से नाकाम कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 1:30 बजे की है। जब पूरा बाजार सन्नाटे में था, तब आरोपी औजारों के साथ दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहा था। पास ही में रह रहे व्यक्ति को शटर से आने वाली संदिग्ध आवाज सुनाई दी। उन्होंने तुरंत आसपास के अन्य लोगों को सतर्क किया और घेराबंदी की चोर को पकड़ा।








