लखनऊ दुबग्गा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हसनखेड़ा मजरा मलहा में ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर मिनी जेसीबी से हो रहा है अवैध खनन कई दिनों से चल रहा अवैध खनन,खनन माफिया और दुबग्गा पुलिस के गठबंधन से चल रहा है हसनखेड़ा में अवैध खनन खनन माफिया गांव की सड़के कर रहे हैं चौपट दिन के उजाले में दुबग्गा थाना क्षेत्र में खनन माफिया हो जाते हैं सक्रिय दुबग्गा थाना क्षेत्र के हसनखेड़ा गांव में मिनी JCB लगाकर होता रहा अवैध खनन सोचने वाली बात आखिर किसके संरक्षण में होने लगता है अवैध मिट्टी खनन 5 से 7 ट्रैक्टर लगाकर कर रहे अवैध खनन बीच गांव से गाड़ियों के निकलने के कारण ग्रामीणों की नींद हराम उच्च अधिकारियों से शिकायत को मजबूर कुर्सी पर बैठे उच्च अधिकारी आखिर कब लेंगे संज्ञान कब करेंगे अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही