दुबग्गा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों का आतंक एक ही रात चोरों ने दो बंद करो को बनाया अपना निशाना दुबग्गा थाना क्षेत्र में रात भर के लिए ही घर छोड़ना हुआ मुश्किल दुबग्गा स्थित इज्जत नगर कॉलोनी में चोरों ने दो बंद घरों के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी लेकर हुए फरार दोनों ही पीड़ित हैदर रिजवी और आमिर ज़ैदी 10 मोहर्रम के जुलूस और मजलिस में शामिल होने के लिए गए थे करबला चोरों ने उसी का फायदा उठाकर के बड़ी आसानी से चोरी की घटना को दिया अंजाम पीड़ित आमिर ज़ैदी के मुताबिक तीन तोले सोने के जेवरात आधा किलो चांदी की पायल 85 हजार की नगदी हुई है गायब वही पीड़ित हैदर रिज़वी ने बताया सोने कि अंगूठी समेत ज़ेवरात और नगदी हुई है गायब आए दिन दुबग्गा दाना क्षेत्र में इसी तरह होती है बड़ी-बड़ी चोरी दुबग्गा पुलिस से 100 कदम आगे निकल चुके हैं दुबग्गा क्षेत्र के चोर . चोरी कर बड़ी आसानी से हो जाते हैं फरार पुलिस नहीं लग पाती है कोई सुराग