लखनऊ नगर निगम जोन 7 के कर अधीक्षक राम अचल की मिली भगत से मुंशी पुलिया चौराहा, इंदिरानगर पर मुख्य मार्ग पर पैसा खाकर अतिक्रमण करवाया गया अब दिवाली के बाद अतिक्रमण करने वाले द्वारा गंदगी, टेढ़े-मेढ़े पत्थर फैला रखें जिससे लोग गिरकर चोटीले हो रहा है
कर अधीक्षक राम अचल के कारनामे दिन पर दिन बढ़ते चले जा रहे हैं स्थानीय लोगों में रोजगार थे लोगों का कहना है कि कर निर्धारण, वसूली आदि में भी हुए जनता को परेशान करते हैं तथा क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध झुग्गी झोपड़ी आदि लगाने में इनका बहुत बड़ा भूमिका रहा है ,अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई भी कार्रवाई आज तक नहीं की गई है अब स्थिति विकट है है ,अवरोध करने से स्थानीय लोग या यहां से गुजरने वाले वहां कभी भी से चोट खा सकते हैं अथवा कोई भयंकर हादसा हो सकता है अतिक्रमण के संदर्भ में हटाने के आदेशों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है इससे सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि बहुत बड़ा भ्रष्टाचार व अवैध वसूली का गठजोड़ चल रहा है तथा अवैध वसूली की जा रही है और माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है यह खेल लंबे समय से चल रहा है
स्थानीय व्यापारियों ने भी बताया कि किसी भी गंभीर घटना कभी भी घट सकती है ,लोगों ने बताया कि मुंशी पुलिया व आसपास के इलाकों में लगातार अवैध ठेले लगाई जा रहे हैं तथा शाम की वक्त अपराधी किस्म के लोग यहां घूमते पाए जा रहे हैं और शाम ढलते ही यहां पर शराब पीना भी चल रहा है जिसके चलते कभी भी कोई गंभीर अपराधी घटना छेड़छाड़ मारपीट हो सकती है आए दिन इन ठेले वालों का किसी न किसी से झगड़ा होता रहता है इन मामलों में प्रशासन मुंह दर्शक बनी हुई है
व्यापारी नेता राजेश सोनी जी ने हमारे संवाददाता को बताया कि कई बार इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से भेंट कर एवं पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया गया है पर नतीजा शून्य है उन्होंने बताया कि अगर इसी तरह जनता व व्यापारियों का शोषण भ्रष्टअधिकारी व कर्मचारियों द्वारा चलता रहेगा और कोई भी ठोस कार्रवाई अगर नहीं की जाती है तो तो स्थानीय निवासी व व्यापारी आंदोलन करेंगे एवं भ्रष्टाचार कि कारनामे का पर्दाफाश किया जाएगा









