लखनऊ नगर निगम की मनमानी से जनता परेशान।चार चार गुना तक अचानक हाउस टैक्स बढ़ा दिया।बिना किसी नियम और सूचना 4 गुना हाउस टैक्स।गोमतीनगर इलाके में तो नगर निगम की अंधेरगर्दी।पार्षद से लेकर सांसद तक खामोश, निगम पर सख्ती नहीं जनता को परेशान करके चार गुना अवैध वसूली कर रहा है निगम।मीडिया में शोर मचा तो शिविर लगाकर समाधान की नाकाम कोशिश।लेकिन चार गुना हाउस टैक्स क्यों बढ़ा कोई जवाब नहीं।लखनऊ में नगर निगम की करतूत से लाखों लोग परेशान।पार्षद, विधायक, सांसद के यहां कोई सुनवाई नहीं।समाधान शिविर में भटक रहे लोगों ने कहा वोट से जवाब देंगे।