लखनऊ निगोहा थाना क्षेत्र में चल रहा था धर्मांतरण का रैकेट मलखान नामक व्यक्ति लोगो को दिलाता था ईसाई धर्म की दीक्षा वर्ष 2016 में मलखान ने ईसाई धर्म में हुआ था शामिल जिसके बाद से वह लोगों को ईसाई धर्म में करवा रहा था कनवर्टबपतिस्मा देकर लोगों का कराता था धर्मांतरण मलखान यीशु चंगाई सभा नाम से चलाता था व्हाट्सएप ग्रुप इस ग्रुप में अनुसूचित जाति के लोगों को जोड़ा गया था प्रलोभन देकर भोलेभाले लोगों का कराया धर्मांतरण डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल की टीम ने की कार्रवाई आरोपी मलखान को किया गिरफ्तार आरोपी मलखान के पास से बाइबिल व ईसाई धर्म प्रचार सामग्री बरामद हुई









