यूपी –नोएडा पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग पकड़ा। सगी बहनें विनिशा और खुशी, विनिशा का बॉयफ्रेंड दीपांशु गिरफ्तार है।ये लड़कियां अविवाहित लड़कों को ढूंढती थीं, उनसे बातें करती थीं, फिर चैट वायरल करने की धमकी देकर पैसा ऐंठती थीं।दोनों बहनों ने एक युवक से दोस्ती की। उसके साथ गोवा घूमने का प्लान किया। गोवा चलने के लिए जब वो 5 लाख रुपए कैश लेकर इनके पास आया तो तीनों ने उससे पैसे छीन लिए। चैट वायरल करके बदनाम करने की धमकी दी।









