लखनऊ– पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा के 17 वें प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए गए संगठन पर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन समारोह में पंकज चौधरी को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया उत्तर प्रदेश भाजपा के 17 वें प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए गए पंकज चौधरी महाराजगंज से 7 बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के बड़े कुर्मी चेहरे हैं पंकज चौधरी सपा के पीडीए की काट के लिए बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा ही ऐसा संगठन है जहाँ सामान्य कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में न वाद है, न परिवारवाद और न जातिवाद।पंकज चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता उनके लिए सर्वोपरि हैं और वे उनके लिए लड़ेंगे, अडेंगे और उनकी बात भी सुनेंगे। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए कार्यालय, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और कोष—इन चार स्तंभों को आवश्यक बताया।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनका उद्देश्य “रूल” करना नहीं, बल्कि अपनी “रोल” निभाना है। संगठन, संपर्क, संवाद और समन्वय को उन्होंने अपने मूल मंत्र बताया और कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के अनुभवों का उपयोग किया जाएगा।उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की सोच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है और योजनाएँ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि पहले गोरखपुर का नाम सुनकर लोग पीछे हटते थे, लेकिन अब योगी सरकार के कामों से पूरे प्रदेश को सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है और उत्तर प्रदेश का कायाकल्प हुआ है।
भाजपा में ही यह संभव है , जहाँ मुझ जैसे कार्यकर्ता को ये मिला है, यहाँ कोई वाद नहीं है , न परिवारवाद , न जातिवाद ,सभी कार्यकर्ताओं से कहूंगा,आप मेरे लिए सर्वोपरि हैं,आपके लिए लड़ूंगा , अडूंगा और बात भी सुनूंगा,कार्यालय ,कार्यक्रम, कार्यकर्ता , कोष ये चार चीज़ें संगठन के लिए जरूरी हैं मुझे रूल नहीं करना है, रोल अदा करना है , संगठन , संपर्क , संवाद , समन्वय मेरे मूल मंत्र होंगे ,सभी कार्यकर्ताओं के अनुभवों का काम लिया जाएगा दीनदयाल जी की सोच को मोदी जी ने चरितार्थ किया है , अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुँच रही है पहले गोरखपुर का नाम सुनकर लोग पीछे हो जाते थे,पर योगी जी के काम से अब लोग सम्मान से देखते हैं , मुख्यमंत्री जी ने इस प्रदेश का काया कल्प किया है










