केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री पंकज चौधरी को लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में लखनऊ महानगर अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरी जिम्मेदारी एवं अनुशासन के साथ कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने की आधिकारिक घोषणा के उपरांत भाजपा नेता नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, मजीरों के साथ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय परिसर में हर्षोल्लासपूर्वक जश्न मनाया।
प्रदेश मुख्यालय पहुंचने पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ अपनी खुशी का इज़हार किया और नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर नीरज सिंह और आनंद द्विवेदी ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष से भेंट करके पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेंट करके स्वागत अभिनंदन किया और बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
नीरज सिंह ने कहा कि पंकज चौधरी जी अत्यंत वरिष्ठ और अनुभवी राजनेता है।उनके नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत हासिल करेगी।
आनंद द्विवेदी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सात बार से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री पार्टी के अत्यंत वरिष्ठ अनुभवी पंकज चौधरी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में संगठन को और अधिक सशक्त बनाएगी तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों को नई गति प्रदान करेगी।











