Saturday, November 22, 2025
spot_img
15 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025
spot_img
Homeप्रदेशपंडित दीनदयाल जयंती पर विधायकों और कार्यकर्ताओं ने नमन करके पुष्पांजलि अर्पित...

पंडित दीनदयाल जयंती पर विधायकों और कार्यकर्ताओं ने नमन करके पुष्पांजलि अर्पित की

जनसंघ के संस्थापक सदस्य, उत्कृष्ट संगठनकर्ता और प्रखर विचारक पंडित दीनदयाल जी की 109वीं जयंती के अवसर पर भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चारबाग में दीनदयाल वाटिका में स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया। प्रदेश महामंत्री संजय राय, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, अवनीश अवस्थी, रामचंद्र प्रधान सहित वरिष्ठ पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत आयोजित संगोष्ठी में पंडित दीनदयाल जी को स्मरण करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आजाद भारत में सरकार बनने के बाद सबसे बड़ी चुनौती उस समय भारत के पिछड़े, गरीब, वंचितों को उनके जीवन स्तर में बदलाव लाकर के मुख्य धारा में शामिल करना था। उस समय की नीतियां अंग्रेजों द्वारा बनाई हुई थी।
अनेक विसंगतिया उस समय की सरकार में थी। पंडित दीनदयाल जी ने वंचित, पीड़ित और अंतिम पायदान के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए स्वामी विवेकानंद और गांधीजी के विचारधारा के अनुसार स्वदेशी आंदोलन को बढ़ाने का कार्य किया।
वर्तमान में पंडित दीनदयाल जी की सोच के मुताबिक एकात्मकवाद के सिद्धांत के आधार पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अनेको जनकल्याण योजनाएं लागू करके जन-जन तक विकास की किरण पहुंचा करके एकात्मक मानववाद के सिद्धांत को धरातल पर उतरने में सफलता पाई है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जिस आधार पर एकात्म मानववाद के सिद्धांत को आगे बढ़ने का काम किया था समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाकर मोदी जी ने एक बड़ा काम किया है। 25 करोड लोग गरीबों के रेखा से ऊपर आए हैं। हर गरीब को पक्का मकान , हर व्यक्ति को शौचालय , पानी, बिजली सड़क , स्कूल, अस्पताल गरीब कल्याण के आने को ऐसे कार्य किए हैं जो आम आदमी के जीवन को सुगम बनाते हुए जीवन के हर पहलू में देश के हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का समान अवसर देने के लिए मोदी जी ने जो अतुलनीय कार्य किये है वह दीनदयाल जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।
भारत के कामगार जिनका पसीना स्वदेशी वस्तुओं को बनाने में लगा है प्रधानमंत्री जी ने उनके द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पादों को खरीदकर स्वदेशी आंदोलन को मजबूती देकर विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए दीनदयाल जी के आदर्शों को साकार करने का कार्य किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सैकड़ो गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 25 करोड लोगों को गरीबों की रेखा से बाहर निकाल कर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य किया मूलभूत आवश्यकताओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य जनता पार्टी सरकार ने किया है आजाद भारत में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं। दीनदयाल जी की सोच को धरातल पर उतारने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है। हर गरीब के अंदर एक आत्मविश्वास जगाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है।
हर गरीब को समानता का अवसर प्रदान किया है।

स्वदेशी मूवमेंट को ताकत दे करके प्रधानमंत्री जी ने दीनदयाल जी की स्मृतियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है और हमारी सरकार यह काम निरंतर करती रहेगी।
प्रदेश महामंत्री संजय राय और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने भी संगोष्ठी में विचार प्रस्तुत किये।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग में बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, रजनीश गुप्ता, मानसिंह, राम अवतार कनौजिया, घनश्याम अग्रवाल, अशोक तिवारी, सुशील तिवारी पम्मी, अभिषेक खरे, विनायक पांडे, प्रमोद सिंह, मानस बाहरी आशीष हितैषी मुख्य रूप से उपस्थित रहे और पंडित जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

LATEST POST

POPULAR POST

error: Content is protected !!