लखनऊ 13 नवंबर अवध लेडीज क्लब द्वारा कला जगत को अपने कलात्मक गुणों से सजाने वाली लखनऊ की दो वरिष्ठ महिलाओ को अवध स्त्री सम्मान प्रदान किया गया।दीप प्रज्जवन संस्था की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति कौल एवं सदस्यों द्वारा किया गया अध्यक्षा ज्योति कौल ने संस्था के बीते छत्तीस वर्षों के क्रियाकलापों और गतिविधियों को बताया।
कुमाऊं कोकिला विमल पन्त ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।श्रीमती उमा त्रिगुणायत को लोक गीतों की रचना,गायकी और रंगमंच पर सक्रिय भूमिका के लिए अवध स्त्री सम्मान के रूप में संस्था सचिव मनोरमा मिश्रा ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया स्मृति चिन्ह सुबाला ज्योती ने प्रदान किया।प्रशस्ति पत्र कान्ती गुप्ता ने, पुष्प गुच्छ भेंट किया डॉ० सरोजनी अग्रवाल सक्सेना। दूसरा अवध स्त्री सम्मान पद्मा गिडवानी को लोक गीतों की विभिन्न विधाओं जैसे अवधी, भोजपुरी, सिन्धी, में गायन को विकसित करने के लिए रीता सिंह ने अंगवस्त्र, गजाला फारूख ने स्मृति चिन्ह से,अमिता शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र से, प्रतिमा बाजपेयी पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। इस अवसर पर चुटकुले, हास्य व्यंग कविता का पाठ भी महिलाओ द्वारा किया गया।इन्द्र सारस्वत, अपर्णा सिंह, मुटुला पाण्डेय, अंजली मिश्रा,मंजू अग्रवाल, ज्योति किरन रतन ,नीलिका जयसवाल, कनक वर्मा, देवेश्वरी , आदि उपस्थित रह संचालन मनोरमा मिश्रा द्वारा किया गया।