पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री और वर्तमान में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर जिनका दूसरा नाम अब श्री यमाई ममता नंद गिरी है, उन्होंने एक बड़ा विवादित बयान दिया है उन्होंने कहा कि – “दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं है,और दाऊद इब्राहिम ने बम ब्लास्ट या एंटी नेशनल जैसी कोई चीज नहीं की है”1992-93 में हुए मुंबई बम धमाके शायद भूल गई हैं महा मण्डलेश्वर









