लखनऊ पूर्व IAS मोहिंदर सिंह की बढ़ेगी मुश्किले बसपा सरकार के स्मारक घोटाले में विजिलेंस ने तेज की जांच 2007 में प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन रहते बिना प्रशासकीय अनुमति आवंटित किया था धन विजिलेंस फिर नोटिस जारी कर मोहिंदर सिंह को करेगा तलब प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से भी मोहिंदर सिंह को जारी किया गया है नोटिस हैसिंडा 300 लोटस प्रोजेक्ट मामले में ईडी कर रही है जांच मोहिंदर सिंह ने ईडी से बीमारी के कारण मांगा था समय ईडी ने 16 अक्टूबर को पूछताछ के लिए किया है तलब बसपा सरकार के 1400 करोड़ के स्मारक घोटने की विजिलेंस कर रही जांच विजिलेंस ने जनवरी 2014 में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी बाबू सिंह कुशवाहा समेत 199 आरोपियों पर दर्ज किया था केस
ईडी स्मारक घोटाले की कर रही जांच
ईडी भी स्मारक घोटाले में मार्बल कारोबारियों से कर चुकी पूछताछ.