Tuesday, February 4, 2025
spot_img
24 C
Lucknow
Tuesday, February 4, 2025
spot_img
Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशप्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने भाजपा पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं के साथ 'द...

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने भाजपा पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं के साथ ‘द सावरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने आज लखनऊ के उमराव सिनेमा में पार्टी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं के साथ ‘द सावरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि उमराव सिनेमा हॉल में अपराह्न सवा 1: 15 बजे के शो में प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री संजय राय, उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, बृज बहादुर, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, शिवभूषण सिंह, शंकर लोधी मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रवीण गर्ग सहित वरिष्ठ पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने साथ में फिल्म देखी।

फिल्म देखने के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साबरमती के माध्यम से 22, 23 साल से वीभत्स घटना का छुपा हुआ सच जनता के सामने आया है। जिस प्रकार से इन घटनाओं को लेकर देश को गुमराह करने का काम किया गया था और सच्चाई पर पर्दा डालने का काम लोगों ने किया। इस फिल्म के माध्यम से उस सच्चाई पर से पर्दा उठाने का काम फिल्म निर्माता ने किया है इसके लिए बधाई के पात्र हैं।गोधरा में किस तरह से ट्रेन की बोगियों को जलाया गया और निर्दोष लोगों की हत्या की गई इस सच्चाई को जानने के लिए सभी को फिल्म अवश्य देखनी चाहिए। घटना में जिन लोगों को हमने खोया है उनको मैं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

नीरज सिंह ने कहा की फिल्म के माध्यम से गोधरा का सच देशवासियों के सामने आया है फिल्म के माध्यम से सभी को पता चला है कि कैसे एक इकोसिस्टम ने इतने बड़े सच को सालों तक देश से छुपा कर रखा।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि गोधरा का सच जानने के लिए सभी को फिल्म अवश्य देखना चाहिए इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूर्व में भी फ्री शो की व्यवस्था करके फिल्म दिखाई गई थी और आज भी वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में फिल्म देखी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Verified by MonsterInsights