प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं संग बूथो पर सुना मन की बात कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अत्यंत लोकप्रिय ” “मन की बात” कार्यक्रम का 127वां संस्करण लखनऊ महानगर में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, नीरज सिंह, मुकेश शर्मा सहित प्रदेश पदाधिकारीयों ,जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग बूथों पर क्षेत्र वासियों के साथ सुना।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और कार्यकर्ताओं के साथ कैंट विधानसभा की बूथ संख्या 127 पर, प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता ने पूर्व मंडल 5 बूथ संख्या 364 पर,वरिष्ठ भाजापा नेता नीरज सिंह ने मध्य विधानसभा के रफी अहमद किदवई वार्ड की बूथ संख्या 318 पर, एमएलसी मुकेश शर्मा ने पूर्व विधानसभा की बूथ संख्या 346 पर, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने उत्तर मंडल 1 की बूथ संख्या 75 पर, विधायक ओ पी श्रीवास्तव ने पूर्व मंडल 3 की सरस्वती शिशु मंदिर में मंडल अध्यक्षों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना।
उपस्थिति मीडिया को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से सभी देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं और इस उत्सव में उत्साह पूर्वक शामिल होने की अपील की। प्रधानमंत्री जी ने वंदे मातरम के 150वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए, जीएसटी बचत उत्सव, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी में सहभागिता जैसे विषयों के साथ अनेक सामाजिक विषयों पर भी बात की।
प्रधानमंत्री जी ने यह भी कहा कि इस बार त्योहारों के दौरान जीएसटी बचत उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया। बाजारों में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में जबरदस्त वृद्धि हुई है।
कैंट विधानसभा में पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, हर शरण लाल गुप्ता, अशोक तिवारी,सचिन वैश्य ,महेंद्र राजपूत, गिरीश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









