Monday, July 1, 2024
spot_img
30.1 C
Delhi
Monday, July 1, 2024
spot_img
Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशदुर्गा शक्ति नागपाल के डीएम लखीमपुर बनने पर खनन माफियाओं में हड़कंप

दुर्गा शक्ति नागपाल के डीएम लखीमपुर बनने पर खनन माफियाओं में हड़कंप

दुर्गा शक्ति नागपाल के डीएम लखीमपुर बनने पर खनन माफियाओं में हड़कंप बाँदा में जिलाधिकारी रहते हुए जबरदस्त कार्यवाही से अखबारों में छाई है दुर्गा नागपाल बांदा से कुछ अखबारों की खबरे SDM, डिप्टी एसपी से मांगा स्पष्टीकरण
बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की सख्ती का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि डीएम ने SDM, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खनन अधिकारी, डिप्टी एसपी, SHO से भी अवैध खनन मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि डीएम की इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

दुर्गा शक्ति नागपाल ने दिए साफ निर्देश
बता दें कि डीएम और ने साफ निर्देश दिए हैं कि जो भी पट्टाधारक अवैध खनन या नदी की जलधारा रोककर अवैध खनन करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जो भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी की इसमें संलिप्तता पाई जाएगी, उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.

डीएम ने करवाई थी जांच
आपको बता दें कि हाल ही में 19 लाख रुपये गबन के मामले में डीएम ने ग्राम प्रधान, विकास अफसरों सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उसी क्रम में अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने शिकंजा कसा है.

दरअसल उन्हें कई दिनों से इसको लेकर शिकायत मिल रही थी. इसके बाद डीएम ने गुप्त जांच करवाई. जांच सही मिलने पर बांदा डीएम ने पट्टेदार पर 20 लाख का जुर्माना लगाया और केस भी दर्ज करवाया. इसी के साथ राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल, चौकी इंचार्ज, एक दारोगा, दो सिपाहियों को सस्पेंड करने का भी निर्देश दे दिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular