Wednesday, February 5, 2025
spot_img
16.7 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरप्रयागराज के लिए फ्लाइट 5 गुना तक महंगी

प्रयागराज के लिए फ्लाइट 5 गुना तक महंगी

प्रयागराज के लिए फ्लाइट 5 गुना तक महंगी 25 जनवरी से एयर इंडिया शुरू करेगा दिल्ली के लिए सीधी उड़ान, 1.10 घंटे का होगा सफर इंडिगो, स्पाइस जेट और एयलाइंस एयर के बाद अब एयर इंडिया भी महाकुंभ में प्रयागराज से सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है। 25 जनवरी से एयर इंडिया दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करेगी। इसमें इकोनॉमी के साथ प्रीमियम क्लास की भी सुविधा होगी। एयर इंडिया ने प्रयागराज-दिल्ली के बीच सीधी फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। फ्लाइट 25 जनवरी से 28 फरवरी तक रोज चलेगी।प्रयागराज के लिए फ्लाइट 5 गुना तक महंगी महाकुंभ में दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट 5,748 रुपए और मुंबई से 6,381 रुपए हो गया है। भोपाल से प्रयागराज का किराया इस समय 17,796 रुपए हो गया है। यह एक साल पहले 2,977 रुपए था। लखनऊ और वाराणसी से भी हवाई किराया 3 से 21% तक बढ़ा है। सालाना आधार पर प्रयागराज के लिए फ्लाइट 5 गुना तक महंगी हो गई है।

प्रयागराज-दिल्ली का सफर 1.10 घंटे में पूरा होगा

25 से 31 जनवरी तक एयर इंडिया की फ्लाइट शाम 4.15 बजे उड़ान भरकर 1.10 घंटे में शाम 5.25 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। दिल्ली से वापसी दोपहर 2.10 बजे होगी, जो 3.15 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी। एक फरवरी से एयर इंडिया टाइमिंग में बदलाव कर रहा है। प्रयागराज से फ्लाइट दोपहर 2.45 बजे उड़ान भरेगी, जो 3.55 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। इसी तरह दिल्ली से दोपहर 1 बजे उड़ान भरकर फ्लाइट 2.05 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंच जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Verified by MonsterInsights