बब्बर खालसा का आतंकी कौशाम्बी से अरेस्ट पकड़ा गया लाजर मसीह पंजाब के अमृतसर का रहने वाला।बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मन मॉड्यूल को चला रहे स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी का करीबी था।पकड़े गए बाबर खालसा इंटरनेशनल आतंकी के पास से तीन handgrenade, 2 detonator, 7.62 mm की Russian pistol, 13 जिंदा कारतूस, और विस्फोटक भी बरामद आरोपी के पास से गाजियाबाद का आधार कार्ड भी मिला 24 सितंबर 2024 को स्वर्ण सिंह पंजाब से ज्यूडिशियल कस्टडी से हुआ था फरार।