बरेली– एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि हिंसा एक सुनियोजित दंगे की साजिश थी हिंसा वाली जगहों से पेट्रोल भरी बोतलें बरामद हुईं 315 बोर और 312 बोर के खाली खोखे मिले 312 बोर के जिंदा कारतूस और तमंचा भी बरामद हुआ भारी मात्रा में खाली बोतलें और चाकू भी मिले हैं मौलाना समेत 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं एक भी दंगाई नहीं बचेगा









