बलरामपुर में 11 करोड़ का मिड-डे मील घोटाला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में मिड-डे मील योजना में 11 करोड़ रुपये से अधिक का बड़ा घोटाला सामने आया है।BSA की तहरीर पर कोतवाली थाने में जिला समन्वयक समेत 44 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
मुख्य आरोपी जिला समन्वयक फिरोज अहमद खान आरोप है कि उन्होंने स्कूलों में छात्रों की संख्या फर्जी तरीके से बढ़ाकर करोड़ों की हेराफेरी कराई।
घोटाले में मदरसों व स्कूलों के प्रधानाचार्य भी शामिल FIR में 3 मदरसों के प्रधानाध्यापक, 5 ग्राम प्रधान और 5 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित कुल 44 लोग नामजद किए गए हैं।जांच में पाया गया कि कई स्कूलों में छात्र थे ही नहीं, फिर भी उनके नाम पर बजट जारी कर सरकारी धन की लूट की गई।







