
लखनऊ 18 जनवरी 2026 को शिव संस्कृति कला फाउंडेशन द्वारा आयोजित बसंत पंचमी में दुबग्गा स्थित वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों संग संक्रांति और पंचमी के उपलक्ष्य में तहरी ,मिष्ठान जरूरत सामग्री का वितरण किया गया संस्था संरक्षक विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव एवं संस्थापक मीठू रॉय के नेतृत्व में आज आश्रम में सदस्य स्वाची श्रीवास्तव दिवंगत भाई एवं सदस्य संजया के भाई संजू का जन्मदिवस बुजुर्गों के साथ बहुत ही हर्षौल्लास से मनाया गया।

सभी सदस्य अर्पिता ,सचिव अशिम राय,पूजा श्रीवास्तव प्रवक्ता,प्रवीणा,धनंजय,शिप्रा,परिमल सभी का आत्मीय सहयोग रहा ।
नववर्ष के शुभारंभ में बुजुर्गों के आशीर्वाद से वर्ष की शुरुआत अत्यंत सुखद अनुभूति है।
संस्था द्वारा ऐसी स्नेहयोजन बहुत ही सराहनीय है।










