बहराइच में भेड़िए का अब तक का सबसे बड़ा अटैक मंझारा तौकली गांव में बुजुर्ग दंपत्ति पर हमला किया और दोनों को मार दिया , आज सुबह दोनों की लाश मिली,शरीर के ऊपरी हिस्से को भेड़िया खा गया था तीन अन्य लोग भी घायल हैंहालत यह हो गई कि गांव के लोगों ने वन विभाग और एसडीओ की गाड़ी तोड़ दी दो दिन पहले ही एक भेड़िया मरा हुआ मिला था, लगा था कि स्थिति कंट्रोल में है लेकिन आज की घटना ने फिर से हैरान कर दिया पिछले 20 दिनों में भेड़िया 5 लोगों को खा गया है , बाकी 6 से ज्यादा लोगों को घायल कर चुका है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी 2 दिन पहले इस संबंध में हवाई सर्वे भी किया था










