भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी पर आयोजित “व्यापारी मिलन समारोह” को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी व्यापार मंडल के लोग वपदाधिकारी वर्ष में एक बार साथ बैठे और चर्चा करें क्योंकि बहुत सारी ऐसी समस्याएं होती हैं जो सामूहिक रूप से प्रयास होता है तो सहज ही उसका समाधान निकल आता है । सभी व्यापारियों को आने वाले दीपावली व धनतेरस त्यौहार की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा जहां तक व्यापार का प्रश्न है बिना व्यापार के देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत नहीं बनाया जा सकता। जब तक लोगों की जेब में पैसा नहीं जब तक व्यापारी गतिविधियां तेजी से नहीं बढ़ेगी तब तक देश की अर्थव्यवस्था में जो गति आनी चाहिए वह नहीं आ सकती। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालते ही इसका आग्रह किया था । वैसे तो महात्मा गांधी जी का स्वदेशी पुरजोर आग्रह हुआ करता था। वह भी मानते थे भारत को यदि हम सशक्त भारत बनाना चाहते हैं भारत को विश्व में प्रतिष्ठित स्थान दिलाना चाहते हैं, गरीबी और बेरोजगारी का समाधान करना चाहते हैं तो जब तक स्वदेशी का रास्ता नहीं अपनाएंगे तब तक यह लक्ष्य किसी सूरत में हासिल नहीं किया जा सकता है। और मैं यह मानता हूं किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में कारोबारी का व्यापारियों का वही महत्व होता है जो हमारे शरीर में नसों और धमनियों का होता है। रक्त का संचार देश की अर्थव्यवस्था में इन्हीं के माध्यम से होता है। कारोबार ठप हो जाए तो सारा का सारा इकोनॉमिक सिस्टम ठप हो जाता है। कारोबार और व्यापार हमेशा चलते रहना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया की जितनी आबादी है उससे अधिक हमारे यहां खुदरा व्यापारी हैं वहां के प्राइम मिनिस्टर डेप्युटी प्राइम मिनिस्टर और सभी लोगों से मुलाकात हुई वहां ऐसा कोई नहीं था जिसने भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था की सराहना ना कि हो। वहां के प्रधानमंत्री ने यहां तक कहा कि हम भी ऐसा ही चाहते हैं जैसा भारत आगे बढ़ रहा है। आप कल्पना करिए कि भारत का कोई नागरिक दूसरे देश में जाए तो उसके समक्ष देश के प्रति ऐसा विश्वास सत्ता के शिखर पर बैठे लोगों द्वारा किया जाए तो उसकी कितनी खुशी होगी इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत के प्रतिष्ठा बढ़ी है। और यदि भारत की आप हैसियत जानना चाहते हैं तो यह वही भारत है जब पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत बोलता था तो इतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता था पर आज भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत बोल क्या रहा है।
राजनाथ सिंह ने कहा व्यापारी और किसान की कोई भी पार्टी अनदेखी नहीं कर सकती है। भारत अब तेजी के साथ आत्मनिर्भर भी बन रहा है। पहले हम बहुत सी चीज यह आयात करते थे वह अब भारतवर्ष में बनने लगी है और भारत वासियों द्वारा बनने लगी है।
उन्होंने कहा नासिक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की एक शाखा है वहां पर फाइटर प्लेन बनते हैं । वहां पर तेजस मार्क वन ए 4.5 जेनरेशन के फाइटर एयरक्राफ्ट की ओपनिंग की है। भारत की अभी हैसियत हो गई है जबकि पहले हम दूसरे देशों से समान मांगना पड़ता था आज हमारे देश में फाइटर जेट भी बनने लगे हैं।
भारत वर्तमान में अकाल्पनिक तरीके से आगे बढ़ रहा है। आज रक्षा क्षेत्र में दूसरे देशों से व्यापार खरीद फरोख्त लेनदेन चलता रहता है। जबकि पूर्व में विदेश में छोटी से छोटी चीज बनती थी और वही से मंगाई जाती थी। जब मैं रक्षा मंत्री बना था तब यहां कुल उत्पादन 45,46 हजार करोड़ का हुआ करता था। अब उत्पादन लगभग डेढ़ लाख करोड़ का हो गया है।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत एवं विकसित भारत के लक्ष्य की पूर्ति हेतु व्यापारी बंधुओं से स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता एवं सर्वोपरि रखते हुए स्वदेशी व्यापार को व्यापक विस्तार देने का आह्वान किया। बृजेश पाठक ने कहा कि “स्वदेशी” ही, सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत की नींव है”।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीने आत्मनिर्भर भारत का बड़ा संकल्प अभियान चलाया है । प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम स्वदेशी वस्तुओं को ही खरीदें और उनको ही बेचे।
रक्षा मंत्री जी ने अटल जी के सपने को पूरा करने के लिए के लिए बड़ा कार्य किया है और लखनऊ आज देश के चुनिंदा शहरों में है।
रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और परिवहन के अन्य संसाधनों सभी में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। व्यापारी भाइयों ने भी लखनऊ को बेहतर बनाने के लिए निरंतर सहयोग किया है ।

वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए आवाहन किया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लखनऊ महानगर व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान पर जनप्रतिनिधियों व्यापारियों और उपभोक्ताओं के वीडियो क्लिप पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई।

उपस्थित विभिन्न व्यापारी संगठनों ने रक्षा मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया और बड़ी माला पहनकर स्वागत अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी,विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा,महापौर सुषमा खर्कवाल, व्यापारी नेता पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल, अमरनाथ मिश्रा, राजेन्द्र अग्रवाल, संजय गुप्ता, संदीप बंसल,मनीष सिंह मंडल उपाध्यक्ष उत्तर उत्तर मंडल -2 त्रिवेणी नगर लखनऊ ,महिला व्यापारी एवं व्यापार मंडल से संबंधित भारी संख्या में महिलाएं जिसमें प्रमुख रूप से मीना भारती, इंदिरा उपाध्याय पुनीता भटनागर, उषा दीक्षित आदि भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही