ISRO के LVM3-M6 मिशन की सफल लॉन्चिंग के साथ भारत ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है इस मिशन के तहत भारत की धरती से अब तक का सबसे भारी उपग्रह, अमेरिका का BlueBird Block-2, सफलतापूर्वक अपनी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया गया इससे भारत की हेवी-लिफ्ट लॉन्च क्षमता और मजबूत हुईवैश्विक कमर्शियल लॉन्च मार्केट में भारत की भूमिका और सशक्त हुई आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई










