लखनऊ– भारत स्काउट्स गाइड्स के डायमंड जुबिली समारोह का समापन हुआ राष्ट्रपति ने कार्यक्रम का समापन किया, जिसमें हज़ारों स्काउट–गाइड्स ने प्रतिभाग किया समापन के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि वर्षों बाद उत्तर प्रदेश को यह मौका मिला और कार्यक्रम बेहद सफल रहा, उन्होंने सभी के प्रति आभार जताया







