उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गति देते हुए कैंट विधानसभा क्षेत्र में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और कार्यकर्ताओं के साथ 25 घरों में दस्तक देकर व्यापक जनसंपर्क किया। उप मुख्यमंत्री ने बूथ संख्या 22 पर ‘कुंडी खटकाओ अभियान’ के अन्तर्गत स्वयं घर-घर जाकर नागरिकों से संवाद किया तथा सुनिश्चित किया कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में सही रूप से दर्ज हो।
उन्होंने नागरिकों को फॉर्म उपलब्ध कराते हुए मतदाता सूची के सत्यापन, नाम जोड़ने, संशोधन एवं विलोपन से संबंधित प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता की अपील की।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “मतदान लोकतंत्र की रीढ़ है। प्रत्येक नागरिक का मत राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
“हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।” यह पहल कैंट क्षेत्र में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने तथा अधिकाधिक नागरिकों को मताधिकार के प्रति प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान विनायक पांडे , मानस बाहरी , राजू गांधी, चरणजीत गांधी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।सभी ने स्थानीय लोगों को फार्म उपलब्ध कराए और अभियान की जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं राष्ट्र निर्माण में सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया।







