राजधानी लखनऊ के मदेयगंज थाने के करीब बना क़ुरैश कैफ़े ,जहाँ देर रात तक आधी रोड पे खड़ी रहती है गाड़ियां,वही मौके पर वाहन चोर अपना हाथ साफ करने से नही आ रहे बाज ,वही क़ुरैश कैफ़े के बाहर खड़ी गाड़ी साकिब नामक युवक जिसकी इसी मार्किट में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है बीती शाम 8 से 10 बजे के करीब किसी चोर ने इनकी एक्टिवा गाड़ी का हैंडल लॉक खोल दिया मगर गाड़ी ले जाने में नाकाम रहा, इस से पूर्व में भी यहाँ से गाड़ी चोरी हो चुकी है ,वही आज शाम एक पत्रकार अपनी गाड़ी इसी मार्किट के बाहर खड़ी कर के अपने निजी काम से कही गए थे ,लौटने पर पत्रकार को अपनी गाड़ी का लॉक टूटा मिला और गाड़ी अपने स्थान से अलग खड़ी मिली,
क़ुरैश कैफ़े के बाहर लगने वाली भीड़ और बीच रोड़ तक फैला अतिक्रमण ,और यहाँ पर आने जाने वाले लोगो के बीच मे कुछ संदिग्ध लोग भी मौजूद रहते है, जो मौके पर खड़ी गाड़ियों पर अपना हाथ साफ करने की कोशिश में रहते और कभी भी किसी के वाहन पर अपना हाथ साफ कर सकते हैं।