Wednesday, February 5, 2025
spot_img
22.5 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025
spot_img
HomeBlogमहाकुंभ प्रयागराज में लखनऊ के कलाकार सीखा रहे कला की बारिकियां

महाकुंभ प्रयागराज में लखनऊ के कलाकार सीखा रहे कला की बारिकियां

लखनऊ 19 जनवरी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग द्वारा करछना /चाका तहसील के सरकारी ,गैर-सरकारी विद्यालयो मे पंद्रह दिवसीय कार्यशालाओ का आयोजन किया गया । 8 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाली विलुप्त होती कलाओं का प्रशिक्षण प्रदान करने के लखनऊ के कलाकारो का चयन किया गया है। अवधी लोक गीत, नृत्य कार्यशाला में पचपन बच्चों को प्रशिक्षण कलचर‌ दीदी के नाम से प्रसिद्ध लोक गायिका कुसुम वर्मा प्रदान कर रही है । लोक गीतों की परम्परा गत विधा में , बन्ना- बन्नी, कुम्भ मेला गीत ,कजरी ,फाग ,होली , आदि देवी स्तुति का प्रशिक्षण लेट आर पी के बच्चों को प्रदान कर रही है ।वहीं रंगोली का प्रशिक्षण खान पट्टी महेबा के बच्चों प्रदान करने के लिए लखनऊ की बेहतरीन लोककला में सिद्धहस्त ज्योति किरन‌ रतन का चयन किया गया है । ज्योति रतन ने बताया की महाकुंभ महिमा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक पूजा अवसर पर बनाये जाने वाली परंपरागत चौक और रंगोली जो देश के विभिन्न राज्यों का हिस्सा है उसको सिखाया है जिसकी प्रस्तुति बच्चों द्वारा कला कुभ पंडाल में होगी । रंगोली कार्यशाला में प्रत्येक व्रत , त्योहार से संबंधित चौक के साथ घर को सजाने में कैसे चौक बनाये । रंगोली बनाने के लिए अधिकतर बेकार सामान जैसे बालू , मिट्टी, गोबर, चोकर ,दाल भूसी के साथ पानी के पेंट का प्रयोग किया जा रहा है।यही नहीं प्रत्येक परम्परागत रंगोली के साथ जुड़ी कहानी और महत्त्व के बारे में भी बताया जा रहा है। जादू सिखाने में लखनऊ के विख्यात प्रशिक्षक जादूगर आफताब और सुरेश की जोड़ी नित नये जादू या कहें हाथ की सफाई से, बच्चो को हैरान कर यही है। बच्चे भी मजे से प्रसन्न होकर सीख रहे है। लखनऊ के कलाकारों संग बच्चो की प्रस्तुतियां 21,22 जनवरी को कला कुम्भ मेला पंडाल में आयोजित होगी।

input jyoti kiran ratan

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Verified by MonsterInsights