महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कैंट क्षेत्र के रामजी लाल सरदार पटेल नगर वार्ड के हरिहर प्रसाद नगर में मनीष श्रीवास्तव के मकान से संत शिरोमणि गुरुनानक वाटिका तक 500 मीटर नाली एवं सी सी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण करके क्षेत्र वासियों को समर्पित किया। यह रोड रामजीलाल नगर वार्ड एवं गुरु नानक नगर वार्ड को जोड़ने वाली एक महत्व पूर्ण रोड है जिस पर दोनों वार्ड के लोगों का आवागमन है । उपस्थित क्षेत्र वासियों ने कैंट के जनप्रिय विधायक ब्रजेश पाठक जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्रीय विधायक और उपमुख्यमंत्री जी के अथक प्रयास से कैंट के सभी वार्डो में आवश्यकता अनुसार निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं l

इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव ,वरिष्ठ नेता मान सिंह ,महानगर उपाध्यक्ष अशोक तिवारी,मंडल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत , पूर्व मंडल अध्यक्ष सचिन वैश्य, गिरीश मिश्रा एवं क्षेत्र के सम्मानित जन उपस्थित रहे।









