यूपी के महोबा में रोडवेज की महिला परिचालक को शादी के लिए मजबूर करने और धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी मोहम्मद रहीस ने उसे 6159 बार कॉल और 315 मैसेज किए, जबरन शादी के लिए दबाव बनाया। इंकार करने पर एसिड अटैक और अश्लील वीडियो फैलाने की धमकी दी गई। आरोप है कि आरोपी के परिजनों ने भी जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता मानसिक रूप से परेशान है और नौकरी करने से डर रही है। एसपी के आदेश पर चरखारी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।









