प्रयागराज-माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर महाकुंभ में फील्ड पर उतरे अधिकारी,DIG वैभव कृष्ण ने संगम इलाके में पैदल किया गश्त श्रद्धालुओं के पांटून पुल खोल दिए गए, आज से कुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित DIG कुंभ वैभव कृष्ण ने श्रद्धालुओं से की अपील, संगम आने जाने वाले निर्धारित रूट का आवागमन के लिए करें प्रयोग कल्पवासियों के वाहनों के प्रवेश के लिए निर्धारित रूट, माघ पूर्णिमा स्नान के बाद अपने घरों को वापस जाएंगे कल्पवासी सीएम के निर्देश के बाद कुंभ क्षेत्र की व्यवस्था हुई चुस्त दुरुस्त, बड़ी संख्या में श्रद्धालु माघी पूर्णिमा स्नान के लिए पहुंच रहे
प्रयागराज महाकुंभ में यातायात की स्थिति के बारे में DIG कुंभ वैभव कृष्ण की बाइट