मुस्लिमों के निकाह में होने वाली शाह खर्ची को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। मथुरा के मौलवियों ने फतवा जारी किया है, इसमें 3 मेन पॉइंट रखे गए हैं-
- मुस्लिम चाहे वो शिया हो या सुन्नी, निकाह के आयोजन में बैंडबाजा और DJ नहीं बजाया जाएगा।
- मुस्लिम निकाह में दूल्हाभाती (परिवार से दूल्हे की तरह सजा हुआ व्यक्ति) रस्म नहीं होगी।
- शादी मस्जिद में कराई जाएगी, इसके लिए बैंक्वेट हॉल बुक नहीं होंगे।
मौलाना ने कहा- पाबंदी के बावजूद अगर बैंडबाजा और DJ बजाया जाता है, तो इसमें वर और वधू पक्ष के परिवारों का हुक्कापानी बंद कर दिया जाएगा। मथुरा ईदगाह से जारी आदेश लागू हो गया है। इसको यूपी की सभी मस्जिदों को भेज दिया गया है।








