मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान जेल में सात्विक हो गई है। जेल में वह हर दिन पूजा-पाठ करती है। श्रीरामचरितमानस का पाठ और हर मंगलवार सुंदरकांड सुनती है। जन्माष्टमी और नवरात्रि का व्रत रख रही है।
मुस्कान की मां कविता रस्तोगी बताती हैं- घर में मुस्कान ने कभी पूजा-पाठ नहीं किया। अब मैं सुन रही हूं कि वो जेल में बहुत धार्मिक हो गई है। वह अचानक सात्विक कैसे हो गई? जबकि वह नास्तिक थी। यह सब उसका दिखावा है।









