यूपी के बरेली में एक्ट्रेस दिशा पटानी के पिता जगदीश पटानी से 25 लाख की ठगी हो गई.ठगों ने दिशा पटानी के पिता से कहा- यूपी सरकार में हमारी पहुंच है. आपको किसी आयोग का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष बना देंगे.दिशा पटानी के पिता झांसे में आ गए.5 लाख रुपए कैश दिए, 20 लाख रुपए अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.फिर ठगों ने कहा कि प्रोसेस चल रहा है, जल्द आपको रिजल्ट मिल जाएगा.लेकिन जब कुछ हुआ नहीं तो दिशा के पिता ने पैसे वापस मांगे. इसपर ठग उनको धमकाने लगे.
FIR दर्ज हुई है.
दिशा के पिता खुद पुलिस अधिकारी रहे हैं.