लखनऊ यूपी जीएसटी विभाग में यौन शोषण प्रकरण पर IAS बनाम PCS टकराव गहराया, आरोपी IAS अफसर पर कार्रवाई न होने से महिला PCS अधिकारी खुलकर सामने आईं और नाम सार्वजनिक कर दिए, आरोप है कि जांच भी उसी अफसर को सौंप दी गई जिस पर आरोप लगे हैं, मामला महिला अफसरों की अस्मिता से जुड़ा होने के कारण गंभीर रूप ले चुका है









