

LUCKNOW 20 JUNE 2025 A C N NEWS REPORT प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल यानी की 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा किसकी पल हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी जिसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर मान्यता मिली यह आंदोलन विश्व के अलावा हमारे देश में भी मनाया जाता रहा है लखनऊ में सुप्रसिद्ध योग प्रशिक्षक श्रीमती कुसुम पाठक प्रत्येक वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी योग प्रशिक्षण एवं योग शिविर का आयोजन कर रही है कुसुम पाठक स्वयं एक प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक हैं तथा योग पर पिछले कई वर्षों से जागरूकता का कार्य कर रहे हो उनके इस कार्य का हमारे समाज में व्यापक असर पड़ा है समाज के हर वर्ग स्त्री पुरुष युवा एवं बच्चे भी योग के प्रति रुझान हुआ एवं योग को स्वास्थ्य के लिए विशिष्ट माना गया है इस वर्ष भी काशीराज स्मारक स्थल निकट एक गार्डन लखनऊ में सुबह 5:30 से 7:30 21 जून को किया जा रहा है इस संदर्भ में योग प्रशिक्षक कुसुम पाठक जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों ने योग शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है यह योग शिविर निशुल्क है तथा श्रीमती कुसुम पाठक जो की लखनऊ विश्वविद्यालय एवं पतंजलि हरिद्वार से योग पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है एवं कई वर्षों से समाज में निशुल्क योग कक्षा चल रही है श्रीमती कुसुम पाठक योग शक्ति एवं योग पुष्प की संस्थापिका है तथा योग की विषय पर विगत कई वर्षों से कार्य कर रही है तथा जागरूकता समाज में लाया है जिसके चलते आज उनके लाखों शिष्य हैं जो अपने क्षेत्र में योग सेवा दे रहे हैं

