अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा “योग फार वन अर्थ वन हेल्थ” थीम पर सभी 25 मंडलों में व्यापक स्तर पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया ।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने लखनऊ की कैंट विधानसभा के रामजीलाल वार्ड के समर विहार पार्क में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रेजिडेंसी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सजीव प्रसारों भी सुना। राज्यसभा सांसद संजय सेठ, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, प्रमुख सचिव आलोक कुमार, जिलाधिकारी विशाख भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि अन्य प्रमुख कार्यक्रमों में राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा ने चौक में लोहिया पार्क व कुडिया घाट में, राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य और अपर्णा यादव उपाध्यक्ष महिला आयोग सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में , डॉ महेंद्र सिंह जेएस लांन कैपल रोड में,
एमएलसी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, राम भवन ग्राम खंड गोमती नगर में, एमएलसी मुकेश शर्मा अंबेडकर पार्क में, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा सेंट जोसेफ स्कूल सीतापुर रोड में , विधायक डॉक्टर नीरज बोरा अलीगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में, विधायक ओपी श्रीवास्तव स्वर्ण जयंती पार्क इंदिरा नगर में, महापौर सुषमा खर्कवाल नगर निगम मुख्यालय में आयोजित योग कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।
कैंट में आयोजित योग सत्र के उपरांत उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने अथक प्रयासों से पूरी दुनिया में पहुंचाने का अद्वितीय एवं स्वागत योग्य कार्य किया है। आज योग पूरे विश्व के लोगों की जीवन शैली बन चुका है।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रेजिडेंसी में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि योग भारतीय परंपराओं का हिस्सा है और हमारी विरासत और संस्कृति है। प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाहन पर हम सभी योग करेंगे और योग क्रियाओं के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ और निरोगी रखेंगे।
लखनऊ के सभी मंडलों में पार्टी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक योग अभ्यास किया गया। सभी आयोजनों में नागरिकों की भागीदारी उत्साहपूर्ण रही।


