लखनऊ 20 जनवरी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में विद्यालयो मे पंद्रह दिवसीय रंगोली कार्यशाला कार्यशालाओ का आयोजन किया गया । 8 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाली रंगोली कार्यशाला के लिए लखनऊ की बेहतरीन लोककला सिद्धहस्त ज्योति किरन रतन के द्वारा, लेट आर पी स्कूल चाका ,एन टी स्कूल,महेवा के बच्चों को रंगोली का पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया । रंगोली कार्यशाला की प्रथम प्रस्तुति विद्यालय प्रांगण में हुई। जिनकी देखरेख में महाकुम्भ25 में लोक विधाओं की कार्यशालाएं सम्पन्न हो रही है । जिसको सम्पन्न कराने का के लिए संस्कृति विभाग से मनोज सक्सेना ,महेश दीक्षित और स्थानीय सहायक वेदानन्द सांवरिया ने विद्यालय प्रांगण में आकर बचचो के मनोबल को बढ़ाया। रंगोली कार्यशाला प्रशिक्षिका ज्योति किरन रतन ने बताया की महाकुंभ महिमा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक पूजा अवसर पर आज विद्यालय प्रांगण में प्रथम रंगोली प्रस्तुति में फूलो ,चोकर , पेंट ,दाल के छिलकों से परंपरागत चौक और रंगोली बनायी है।बच्चों के द्वारा रंगोली कला की अंतिम प्रस्तुति 21 जनवरी 25 को वीरांगना दुर्गावती यमुना मंच कुम्भ मेला पंडाल में आयोजित होगी।
रंगोली से सजे स्कूल के प्रांगण
RELATED ARTICLES