रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शुक्रवार अपराह्न लखनऊ पहुंचने पर एयरपोर्ट पर लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला, एमएलसी प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, दिवाकर त्रिपाठी ,सुधीर हलवासिया सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारीयों ने अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर रक्षा मंत्री का स्वागत किया।

राजनाथ सिंह एयरपोर्ट से वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी के कैलाशपुरी, आलमबाग स्थित आवास गये और उनके छोटे भाई संजय तिवारी के कुछ दिन पूर्व हुए निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।