Monday, October 20, 2025
spot_img
22 C
Lucknow
Monday, October 20, 2025
spot_img
Homeप्रदेशरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकीपुरम सेक्टर एफ मैं निर्मित सामुदायिक केंद्र...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकीपुरम सेक्टर एफ मैं निर्मित सामुदायिक केंद्र तथा सेक्टर 6 मे पुस्तकालय का लोकार्पण किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकीपुरम योजना सेक्टर एफ में एचएएल के सीएसआर फंड से एलडीए द्वारा निर्मित सामुदायिक केंद्र तथा सेक्टर 6 मे निर्मित पुस्तकालय
का लोकार्पण किया।


लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान जानकीपुरम विस्तार योजना में अटल चौराहे पर स्थापित प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम चौराहे पर पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम की कांस्य प्रतिमाओं और 1250 सोलर स्ट्रीट लाइटो की स्थापना व लगाए जाने वाले 250 ओपन जिम की स्थापना का लोकार्पण व शिलान्यास वर्चुअल रूप से किया। सभी कार्य एचएएल के सीएसआर फंड से कराऐ जा रहे हैं।

कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ के विकास के लिए जहां तक जो भी संभव है मैं करने का प्रयास कर रहा हूं।हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड हिंदुस्तान में करिश्माई कार्य कर रहा है जो रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत इकाई है। दो दिन पहले नासिक कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 4.5 जनरेशन की फाइटर प्लेन तैयार किया है और इसका लोकार्पण करने के बाद लखनऊ आया हूं।राजनाथ सिंह ने कहा कि सार्वजनिक कार्यों में भी पारिवारिक समारोह के आयोजनों में लोगों को समस्या आती है तभी यह निर्णय लिया कि सभी पांच विधानसभाओं में एक सामुदायिक केंद्र बनाया जाए। इसका किराया भी न्यूनतम रखा जाएगा जिससे इसका रख रखाव किया जा सके। पुस्तकालय का भी लोकार्पण किया जा रहा है ।300 ओपन जिम का लोकार्पण पहले हुआ है और आज 250 का शिलान्यास और कर रहा हूं।
1250 सोलर लाइट लखनऊ में लगाई जा चुकी है।पहला फ्लाईओवर अप्रैल में बनाया गया था उसके बाद 14 बन चुके हैं और 11 स्वीकृत है और अवध चौराहे पर अंडर पास का निर्माण भी किया जा रहा है।लखनऊ के चारों ओर सर्कुलर ट्रेन चलाने के लिए भी पैसा स्वीकृति हो चुका है सर्वे का काम चल रहा है।मैं सांसद हूं या ना रहूं विकास के लिए मेरी प्रतिबद्धता कायम रहेगी।लखनऊ में जो भी बुनियादी विकास हो रहा है वह अटल बिहारी वाजपेई जी के आशीर्वाद से सब कुछ संपन्न हो रहा है। लालजी टंडन जी ने भी लखनऊ के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।मेरी कोशिश है कि दुनिया के अधिकांश देशों से लखनऊ के विमान कनेक्शन होना चाहिए उसके लिए मेरा निरंतर प्रयास चल रहा है।स्वच्छता की दृष्टि से लखनऊ पहले स्थान पर आए इसके लिए महापौर जी को कार्य करना चाहिए।हमारा लखनऊ विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और विश्व के 10 शहरों में हमारा लखनऊ है, लेकिन मैं इतने से संतुष्ट नहीं हूं मै चाहता हूं कि लखनऊ नंबर एक पर आए।प्रत्येक व्यक्ति के काम करने के लिए क्षमता और सीमा होती है लेकिन लखनऊ के विकास के लिए मैं अपना पूरा प्रयास करता हूं।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि रक्षा मंत्री जी की इस बार लखनऊ में उपस्थिति दीपावली के पर्व को विशेष बनाने का कार्य कर रही हैं। रक्षा मंत्री जी की कृपा से लखनऊ आज दुनिया के पैमाने पर उभरता हुआ शहर है।अंतर राष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं लखनऊ में उपलब्ध है।

डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि विकास कार्यों में लखनऊ देश के महानगर के शहरों को भी पीछे छोड़ता हुआ दिख रहा है। आज लखनऊ मेट्रो विस्तार से लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे उसकी पहचान बन रहे हैं।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ० दिनेश शर्मा , बृजलाल, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल ,विधायक डॉ नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, डॉक्टर राघवेंद्र शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 लोगों को प्रधानमंत्री आवास आवंटन प्रमाण पत्र दिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकीपुरम योजना सेक्टर एफ में नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र लोकार्पण अवसर पर आजम खान, रूपा, आशीष उपाध्याय ,अर्पित त्रिपाठी, अजय प्रताप सिंह, सुशील शुक्ला, गीता देवी, प्रज्ञानंद मिश्रा,, पुष्पा सिंह, नंदिनी मिश्रा, संजय कुमार, अंबेश मिश्रा, अरविंद कश्यप, अर्चना वर्मा , शिखा, पूनम मिश्रा, पूनम सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, मीरा रस्तोगी, रामेश्वर शर्मा, प्रेमलता पाल ,रामशरण सिंह, ममता, गुलाब सोनकर, पूनम सोनकर , गोल्डी सोनकर को प्रधानमंत्री आवास आवंटन का प्रमाण पत्र भी दिया।

संचालन महानगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर ने किया, राम औतार कनौजिया , घनश्याम अग्रवाल,सौरभ वाल्मीकि, संजय तिवारी, सौरभ तिवारी, इंदिरा उपाध्याय,श्रीमती उषा दीक्षित, श्रीमती सपना तिवारी ने अतिथियों को स्वागत किया।एलडीए अधिकारी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

LATEST POST

POPULAR POST

error: Content is protected !!