pub-3267264228246269

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में दर्शन किये। काली जी के सामने सिर नवा कर माथा टेका और पूजा अर्चना की। राजनाथ सिंह मंदिर परिसर में नवीन भवन के निर्माण के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। घंटे घड़ियाल, शंखनाद और पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।

WhatsApp Image 2025 07 12 at 7.45.20 PM

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सबसे पहले मैं बड़ी काली जी मंदिर में विराजमान मां काली जी के चरणों में सर झुकाकर उन्हें नमन करता हूं
उनके आशीर्वाद से केवल चौक और लखनऊ में नहीं संपूर्ण भारत का विकास हो रहा है लखनऊ की चौक में स्थित यह प्राचीन मंदिर कब से स्थित है उसकी जानकारी तो शायद ही किसी के पास होगी मगर मान्यता है कि यह मंदिर 2000 से भी अधिक सालों से यहां विराजित है
और मंदिर की स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य ने की थी जिसका उल्लेख स्वर्गीय लाल जी टंडन जी ने एक पुस्तक में भी इसका उल्लेख किया है ।
इस मंदिर में समाज के सक्रिय योगदान से समय-समय पर विस्तार और आकार देने का कार्य लोगों ने किया है । मुझे खुशी है कि समाज के साथ-साथ सरकार की तरफ से भी यह प्रयास हो रहे हैं और जो प्रयास हो रहे हैं उसमें विशेष प्रयास हमारे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का है।इसके लिए मैं पर्यटन मंत्री और संस्कृति मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय सभी को अपना हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं ।

चौक में स्थित काली जी का मंदिर लखनऊ की संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है तो यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
लखनऊ नहीं था तब भी यह मंदिर था और जब आज यह लखनऊ एक स्वरूप ले रहा है तब भी मंदिर हम सब की प्रेरणा की शक्ति के रूप में हमारे बीच मौजूद है ।
प्रसिद्ध हिंदी साहित्य अमृत लाल जी नागर भी आजीवन मां की सेवा में लगे रहे ।
मैं मानता हूं कि मुझे भी काली मां ने अपनाया है और मैं यहां लखनऊ के प्रतिनिधि के रूप में, सेवा का व्रत लेकर सार्वजनिक जीवन में यहां काम कर रहा हूं, यह बड़ी काली मां का ही आशीर्वाद है ।
वक्त ने इस लखनऊ को काफी बदला है मगर यह लखनऊ कितना भी बदल जाए अपने अंदर का लखनऊ यह हमेशा कायम रहेगा यह मेरा विश्वास है ।
जुलाई का महीना चल रहा है यह भारतीय सेवा के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है आज से 26 साल पहले 1999 में कारगिल की पहाड़ियों में भारत और पाकिस्तान के बीच एक संघर्ष चल रहा था पाकिस्तान ने भारत की धरती पर कब्जा करने की भरपूर कोशिश की थी उस दिन देश के प्रधानमंत्री और इसी लखनऊ महानगर के प्रतिनिधि सांसद सदस्य अटल बिहारी वाजपेई भी हुआ करते थे अटल जी के नेतृत्व में भारत में संकल्प लिया कि भारत की एक-एक इंच जमीन खाली कराई जाएगी और खाली करा कर भी उन्हें दम लिया।

आज विकास के साथ-साथ हमारी संस्कृति के संरक्षण का कार्य भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। जिसके आपके सामने एक नहीं अनेक उदाहरण है ।काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर, सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हमारे मिशन का परिणाम है। यहां लखनऊ में यह महाकाली मंदिर भी भव्य और दिव्य स्वरुप ले इसके लिए भी हम लोगों को मिल–जुल के प्रयास प्रयास करने की आवश्यकता है। मैं आपकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं यहां का जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, बड़ी काली मां के चरणों में व संतों के चरणों में शीश झुका कर प्रणाम करते हुए और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए जिन्होंने इस मंदिर के पुनः निर्माण के ऊपर ध्यान दिया है और यह भी निर्णय हुआ है कि एक यहां पर सत्संग भवन बनाया जाएगा। पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी ने यह घोषणा करी है कि भव्य सत्संग भवन बनाया जाएगा ताकि लखनऊ के लोग उसमें भाग ले सके यहां पूजा पाठ जो भी करना चाह कर सकते हैं, और योग सेंटर की भी व्यवस्था होगी |

डॉ महेंद्र सिंह और क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा ने अतिथियों और संतों का अंग वस्त्र और पुष्प कुछ से स्वागत किया।
पार्षद अनुराग मिश्रा, प्रवीण गर्ग, दीप प्रकाश और समिति सदस्यों ने राजनाथ सिंह और संतों का बड़ी माला से स्वागत अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री जयवीर सिंह ,महंत स्वामी विवेकानंद गिरी, स्वामी आत्मानंद, स्वामी अच्युतानंद, स्वामी गौरी शंकर दास, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी,एमएलसी महेंद्र सिंह मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल , विधायक डॉ नीरज बोरा, अंजनी श्रीवास्तव, अमित टंडन, दिवाकर त्रिपाठी राघवेंद्र शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

काली जी मंदिर कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि घर में कोई भी खुशी का कार्य होता है उसमें चाहे मुंडन हो, विवाह हो या कोई भी शुभ कार्य हो तो काली मां के आशीर्वाद के बिना पूरा नहीं होता।
काली माई की कृपा से मोदी जी के नेतृत्व में पूरे दुनिया में पूरे देश में सनातन का झंडा फहरा रहा है।

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश में सरकार बनने के बाद से लोगों की अवधारणा बदली है और सनातन संस्कृति और परंपरा को नए आयाम,मुकाम प्राप्त हुए है। इन वर्षों में हमने प्रदेश की लगभग हर विधानसभा में सनातन संस्कृति के महत्वपूर्ण पौराणिक आध्यात्मिक स्थलों और मंदिरों को विकसित करने का कार्य किया है। लखनऊ में भी पर्यटन और संस्कृति विभाग के माध्यम से पिछले वर्ष में 166.53 करोड रुपए से विकास कार्य हुए हैं।

pub-3267264228246269

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here