राजधानी लखनऊ के इंस्पेक्टर कैसरबाग की अपराधियों व हुक्का बार चलाने वालों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही थाना कैसरबाग इंस्पेक्टर की पुलिस टीम ने अवैध हुक्का बार चलाते हुये 14 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार कैसरबाग में सिटी होटल पर कैफे टेल में चल रहा था अवैध हुक्का बार पुलिस ने 9 अदद हुक्के,3 अदद चिलम जिसमें फ्लेवर भरा,17 अदद चिलम खाली,15 अदद पाइप अवैध हुक्का बार से किया बरामद







