UP की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने लुटेरी गैंग को पकड़ा है। गैंग को महिलाएं चला रही थी। ये महिलाएं लखनऊ के गोमती नगर में सवारी बनकर ई-रिक्शा में सवार महिलाओं से लूटपाट करती थीं। गिरफ्तार गैंग की महिलाओं के पास से तीन सोने की चेन, एक माला और 13 हजार रुपये नकद बरामद हुए है ।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान ज्योति (जनपद चंदौली), माला (जनपद चंदौली), अर्चना (जनपद चंदौली), लक्ष्मी (जनपद मऊ), नीतू (जनपद चंदौली) और वंदना (जनपद गाजीपुर) के रूप में हुई है









