प्रतापगढ़ कभी राजा भैया के पीआरओ रहे मानिकपुर के गोतनी निवासी राजीव यादव की 82 लाख की चल अचल संपत्ति होगी कुर्क।पुलिस अभिलेख में राजीव यादव पर हत्या समेत विभिन्न आरोपों के 16 मुकदमे दर्ज है।पुलिस ने जेल में निरुद्ध सपा जिलाध्यक्ष छवि नाथ यादव गैंग के सक्रिय सदस्य राजीव यादव को किया घोषित।जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हो रही है बड़ी कार्यवाही।इसी तरह से पुलिस ने शराब माफिया सुधाकर सिंह गैंग के सक्रिय सदस्य शेखर उर्फ राज प्रताप सिंह की पांच लाख की चल अचल संपत्ति करेगी कुर्क।शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा की जा रही कड़ी कार्यवाही से गलत कार्यों में लिप्त अपराधियों में हड़कंप मच गया है।









