लखनऊ राज्य सरकार ने बुजुर्गों विधवा के लिए दी राहत।प्रधानमंत्री आवास योजना-2 शहरी के तहत मकान बनाने के लिए बुजुर्गों, विधवा व परित्यक्त महिलाओं को राहत।योजना में दुर्बल आय वर्ग, निम्न आय वर्ग के साथ ही इस बार मध्य आय वर्ग वालों को माना जाएगा पात्र।बुजुर्गों को जहां 30 हजार तो परित्यक्त और विधवा महिलाओं को निर्धारित अनुदान के अलावा 20 हजार रुपये की अतिरिक्त मदद दी जाएगी।12 माह में मकान बनाने वालों को 10 हजार रुपये बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे।नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी।
राज्य सरकार ने बुजुर्गों विधवा के लिए दी राहत
RELATED ARTICLES