राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल आएंगी लखनऊ भारत स्काउट एंड गाइड की संरक्षक के रूप में रहेंगी शामिल डिफेंस एक्सपो ग्राउंड वृंदावन में राष्ट्रीय जंबूरी का समापन 15 हजार स्काउट-गाइड्स राष्ट्रपति को देंगे सलामी करीब 90 मिनट स्काउट्स-गाइड्स के बीच रहेंगी राष्ट्रपति SGPGI, KGMU समेत 3 बड़े मेडिकल संस्थान हाई अलर्ट एक्सपर्ट डॉक्टरों की विशेष टीम तैयार की गई KGMU ट्रॉमा सेंटर की टीम एम्बुलेंस के साथ काफिले को एस्कॉर्ट करेगी SGPGI कल्याण सिंह कैंसर संस्थान और लोकबंधु अस्पताल में सेफ हाउस तैयार वेंटिलेटर ICU बेड और जरूरी दवाएं रिजर्व एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थलों तक मेडिकल टीम तैनात किसी भी इमरजेंसी से निपटने को पूरी तैयारी राजभवन प्रवास के दौरान सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स तैनात रहेंगे पूरे दौरे में मेडिकल सर्विसेज रहेंगी सुपर अलर्ट







