लखनऊ मानक नगर के कनौसी स्थित भगवान बक्श सिंह डिग्री कॉलेज में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के बी.एससी, बी.कॉम एवं बी.ए. में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने कॉलेज द्वारा कॉलेज के खेल के मैदान में आयोजित विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में बढ़ – चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक निदेशक श्री बृजेन्द्र सिंह एवं प्रबंधिका सत्या सिंह मैम ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित कीं।

कबड्डी की प्रतिस्पर्धा में बीबीएस वारिर्यर्स ने कप्तान शिवांशु के नेतृत्व में बीबीएस पैंथर्स की मजबूत टीम को हराया।
इसी प्रकार टग ऑफ़ वार (रस्साकस्सी) प्रतिस्पर्धा में लड़कों की टीम बीबीएस टाइगर्स ने कड़े मुकाबले में दीपांशु की कप्तानी में बीबीएस पाईरेट्स को जबकि लड़कियों की स्पर्धा में बीबीएस टाईटंस की टीम कैप्टन समृद्धि के नेतृत्व में बीबीएस डेयर डेविल्स पर भारी पड़ी।

खो – खो की प्रतिस्पर्धा में बीबीएस योद्धाज टीम ने बीबीएस खिलाड़ीज को काफी संघर्ष के बाद जीत हासिल की।
बैडमिंटन युगल प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में विनोद मौर्या और मनीष श्रेष्ठ की जोड़ी ने जबकि लड़कियों के वर्ग में सुहाना और सपना की जोड़ी ने जीत हासिल की। इसके अतिरिक्त बैडमिंटन में रवि और आदित्य ने भी एकल वर्ग में जीत हासिल की।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) महेश गुप्त ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।










